Share

उत्तराखंड में कुमायुं पहाड़ियों पर मौजूद एक छोटा जिला है जिसका नाम अल्मोड़ा.. ये हिमालय पर्वतमाला के खूबसूरत नजारों से घिरा हुआ है… ये जिला राज्य का हिस्सा होने की वजह से, इसे देवभूमि भी कहा जाता है… अल्मोड़ा के आसपास कई धार्मिक आकर्षणों को देखा जा सकता है… यहां की सांस्कृतिक विरासत, हस्तशिल्प और वन्य जीवन के लिए काफी लोकप्रिय है… अल्मोड़ा की एक खासियत ये भी है कि ये टूरिस्ट प्लेस अन्य कई हॉलिडे डेस्टिनेशन जैसे देहरादून, मसूरी और ऋषिकेश आदि से घिरा हुआ है। प्रकृति की खूबसूरती के बीच घिरे अल्मोड़ा में घूमने के लिए कई अद्भुत जगहें मौजूद है…इसी अल्मोड़ा से 8 ऐसी हस्तियों का नाता है… जिनके मुरीद ना सिर्फ उत्तराखंड बल्कि देश है…चलिए एक एक करके आपको उन नामों से वाकिफ कराते हैं…
अल्मोड़ा की पहली हस्ती
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और कैप्टन कूल के नाम से मशहूर Mahendra Singh Dhoni का पैतृक गांव अल्मोड़ा के ल्वाली में है… हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी 20 साल बाद अपने गांव पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचे थे… इसके बाद गांव के लोगों में खुशी की लहर थी… महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर से क्रिकेट को अलविदा कहा है, लेकिन वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग की कप्तानी करते हुए नजर आते हैं…
अल्मोड़ा की दूसरी हस्ती
12वीं फेल मूवी की रियल किरदार Shraddha Joshi उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले की रहने वाली हैं… उन्होंने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई जीजीआईसी स्कूल अल्मोड़ा से की… श्रद्धा बचपन से ही एक होनहार छात्रा रही हैं… 12वीं में श्रद्धा की 13वीं रैंक आई थी. आज श्रद्धा हर किसी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं…
अल्मोड़ा की तीसरी हस्ती
टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस Roop Durgapal Almora की रहने वाली हैं… साल 2012 में आए बालिका वधू नाटक में उन्होंने सांची का रोल निभाया था… इसके बाद से उन्होंने करीब 16 अलग-अलग धारावाहिक नाटकों में भी काम किया है… रूप वेब सीरीज में भी कदम रख चुकी हैं…
अल्मोड़ा की चौथी हस्ती
भारतीय सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष Prasoon Joshi की पहचान एक गीतकार, कवि और लेखक के रूप में है… उनका जन्म उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में हुआ… उनकी शिक्षा उत्तराखंड के अलग अलग जिलों से हुई है.
अल्मोड़ा की पांचवी हस्ती
अल्मोड़ा की रहने वाली Tripti Bhatt 2013 बैच की IPS ऑफिसर हैं. उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी सिविल परीक्षा निकाली थी, जिसमें उनकी 165 रैंक थी… तृप्ति हर किसी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. दरअसल उन्‍होंने ISRO समेत तमाक नौकरियां ठुकराकर यूपीएससी को चुना था…
अल्मोड़ा की छठी हस्ती
अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी Lakshya Sen भी अल्मोड़ा के रहने वाले हैं… उन्होंने अपनी पढ़ाई अल्मोड़ा से की… लक्ष्य के दादाजी उन्हें बैडमिंटन के कोर्ट में 4 साल की उम्र में ले आए थे… अल्मोड़ा के हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम से उन्होंने खेलना शुरू किया… आज उन्होंने अपने गेम से हर किसी को प्रभावित किया है…
 अल्मोड़ा की सातवीं हस्ती
अंतर्राष्ट्रीय भारतीय महिला क्रिकेटर Ekta Bisht उत्तराखंड के अल्मोड़ा के रहने वाली हैं…. सामान्य परिवार की एकता बिष्ट ने अपनी घातक गेंदबाजी से हर किसी को प्रभावित किया है… एकता भारत की पहली ऐसी गेंदबाज हैं जिन्होंने T20 मैच में हैट्रिक ली… इसके अलावा एकता के नाम कई बड़े रिकॉर्ड भी दर्ज हैं…
अल्मोड़ा की आठवीं हस्ती
साल 2019 में आए रियलिटी शो एमटीवी हसल में अल्मोड़ा के रहने वाले वॉयड ने अपनी रैपिंग के जरिए पहचान बनाई थी… Gaurav Mankoti  उर्फ वॉयड के रैपिंग सॉन्ग का हर कोई दीवाना है, लेकिन उनका सीधे पहाड़ से गाना आज भी लोगों की जुबान पर रहता है…