राजस्थान में मेंहदीपुर बालाजी दर्शनों के लिए गए देहरादून के एक परिवार के चार लोगों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। चारों के शव धर्मशाला के कमरे में मिले हैं। Mehandipur Balaji Death Case यह घटना 12 जनवरी को हुई। दो शव बिस्तर पर और दो जमीन पर थे। पुलिस को शक है कि यह सामूहिक आत्महत्या या ज़हरीली खाने की चीज खाने से मौत का मामला हो सकता है। कमरा उत्तराखंड के देहरादून निवासी नितिन कुमार के नाम से बुक कराया गया था। करौली एसपी ब्रजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि कमरे में मृत मिले चारों लोगों की मौत 2 से 3 घंटे पहले ही हुई है। वहीं, चारों मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं, जिनमें पिता, मां और बेटा, बेटी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों में सुरेंद्र कुमार पिता, मां कमलेश, बेटा नितिन, बेटी नीलम के शव मिले हैं। परिवार देहरादून निवासी है।
एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामले में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। पुलिस द्वारा हर एंगल को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। संभावना है कि चारों ने सामूहिक रूप से आत्महत्या किया है, लेकिन किन कारणों के चलते किया है, इसकी जांच की जा रही है। धर्मशाला कर्मचारी बाबूलाल योगी जब कमरा नंबर 119 की सफाई करने गए, तो उन्होंने यह भयानक मंजर देखा। दो शव बिस्तर पर थे, जबकि दो जमीन पर पड़े हुए थे। इस घटना के बाद पूरे मेहंदीपुर बालाजी में हड़कंप मच गया। करौली एसपी के निर्देश पर मौके पर एफएसएल की टीम को भी भेजा गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस का मानना है कि या तो चारों ने सामूहिक रूप से आत्महत्या की है या फिर किसी खाद्य सामग्री में जहरीला पदार्थ खाने से चारों की मौत हुई है।