अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन में आयेंगे 17 देशों के 60 प्रतिनिधि, बड़े निवेश को तलाश रही सरकार

Share

उत्तराखंड में इन दिनों अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन की तैयारियां जोर-जोर चल रही है। खुद मुख्य सचिव इन तैयारियों की समीक्षा करते हुए एक हफ्ते में दो बार तैयारियों का फीडबैक ले चुकी है। International Pravasi Uttarakhandi सम्मेलन में 17 देशों से 60 प्रतिनिधि शामिल होंगे। 12 जनवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। सम्मेलन में चार अलग-अलग सत्रों में कृषि एवं उद्यान, पर्यटन, उद्योग, कौशल विकास की संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी। उत्तराखंड सरकार अंतरराष्ट्रीय प्रवासी सम्मेलन के बहाने राज्य में बड़े निवेश को तलाश रही है। इसके लिए फिलहाल इस सम्मेलन के सफल आयोजन में सरकार जुटी हुई है।

राज्य सरकार अंतरराष्ट्रीय प्रवासियों को उत्तराखंड में निवेश के लिए प्रोत्साहित करना चाहती है और इसके लिए अलग-अलग सेक्टर को चिन्हित किया गया है। बैठक में बताया गया कि सम्मेलन में उद्योग विभाग की ओर से विनिर्माण, ऊर्जा व स्टार्टअप में निवेश की संभावनाओं, पर्यटन विभाग हाॅस्पिटेलिटी एंड वेलनेस, कौशल विकास विभाग की ओर से कौशल विकास व विदेश में रोजगार के अवसर, कृषि विभाग उद्यान की ओर से हर्बल मेडिसिन व ऐरोमेटिक पौधों पर सत्र आयोजित किए जाएंगे। प्रवासियों के साथ राज्य के विकास में योगदान के साथ ऊर्जा क्षेत्र में निवेश, पलायन को रोकने पर चर्चा की जाएगी। सम्मेलन में पर्यटन एवं वेलनेस सत्र में एस्ट्रो टूरिज्म, हेली सेवाओं के माध्यम से राज्य को जोड़ने, राज्य में पर्यावरणीय एवं वन्यजीव पर्यटन और आयुष एवं वेलनेस पर चर्चा की जाएगी।