दो दिन बाद विदेश जाना था, लेकिन हादसे ने छीन ली ज़िंदगी| Devprayag Sangam | Uttarakhand News

Share

देहरादून में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया, ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। Tractor Trolley And Bike Collide घटना बसंत विहार थाना क्षेत्र के पलवल इलाके की है, जहां 22 वर्षीय शुभम गैरोला अपनी स्कूटी से जा रहा था। तभी तेज़ रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में शुभम की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक उमेदपुर का रहने वाला था और दो दिन बाद नौकरी के लिए विदेश रवाना होने वाला था। लेकिन उससे पहले ही यह हादसा उसके सपनों और परिवार की उम्मीदों को तोड़ गया।

हादसे के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों और परिजनों ने शुभम का शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। लोगों ने अवैध खनन में चलने वाले ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर रोक लगाने की मांग की। जाम करीब सात घंटे तक लगा रहा। सूचना मिलते ही एसपी सिटी प्रमोद कुमार, क्षेत्रीय विधायक सहदेव पुंडीर और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और प्रशासन ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।वही एसडीएम ने बताया कि लोगों के द्वारा दी गई अवैध खनन की शिकायत पर एक्शन लिया जाएगा ताकि भविष्य इस तरह के हादसों पर रोक लगाई जा सके।