रजत जयंती पर छह से आठ नवंबर तक होगा युवा महोत्सव | Uttarakhand Silver Jubilee | Uttarakhand News

Share

उत्तराखंड राज्य युवा महोत्सव 2025-26 आज से होगा शुरू। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे शुभारंभ।तीन दिवसीय युवा महोत्सव में इस साल विभिन्न स्कूलों कॉलेजों और विवि के बैंड धमाल मचाएंगे। Uttarakhand State Youth Festival इसके अलावा सांस्कृतिक कलाकारों की प्रस्तुतियां, फूड स्टॉल, ड्रोन कबड्डी, स्पोर्ट्स टेक हैकाथॉन जैसे आयोजन भी आकर्षण का केंद्र बनेंगे। बताया कि इस बार के युवा महोत्सव में परंपरागत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और युवाओं के आधुनिक संगीत-नृत्य का मिला-जुला संगम देखने को मिलेगा। इस महोत्सव से युवाओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जोड़ने के लिए प्रदेश की विभिन्न निजी और सरकारी यूनिवर्सिटियों, साथ ही देहरादून के प्रतिष्ठित स्कूलों के बैंड को भी आमंत्रित किया गया है।