देश के सबसे पवित्र और प्रतिष्ठित धार्मिक स्थलों में से एक तिरुपति तिरुमाला देवस्थानम (TTD) अब एक बड़े घोटाले की चपेट में आ गया है. CBI की विशेष जांच टीम (SIT) ने खुलासा किया है कि भगवान तिरुपति के प्रसिद्ध “लड्डू प्रसादम्” में इस्तेमाल किया गया घी नकली था. जांच में पता चला है कि यह घोटाला उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के भगवानपुर में स्थित भोले बाबा ऑर्गेनिक डेयरी मिल्क प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ा है.
CBI द्वारा नेल्लोर कोर्ट में दाखिल रिपोर्ट के अनुसार, इस फैक्ट्री ने वर्ष 2019 से 2024 के बीच TTD को करीब ₹250 करोड़ मूल्य का 68 लाख किलोग्राम नकली घी सप्लाई किया. जांच में यह तथ्य सामने आया कि फैक्ट्री ने इस अवधि में न तो दूध खरीदा और न ही मक्खन, जो घी उत्पादन के लिए आवश्यक होता है. आरोपी अजय कुमार सुगंध ने पूछताछ में स्वीकार किया कि नकली घी तैयार करने के लिए मोनोडिग्लिसराइड्स और एसिटिक एसिड एस्टर जैसे हानिकारक रासायनिक यौगिकों का उपयोग किया गया था. CBI रिपोर्ट में यह भी पुष्टि हुई कि घी में पशु वसा और सिंथेटिक तत्वों का प्रयोग किया गया, जो खाद्य सुरक्षा मानकों का गंभीर उल्लंघन है.