देहरादून से ऋषिकेश की ओर जा रही कार के ऊपर गिरा विशालकाय पेड़, बाल बाल बचे तीन लोग

देहरादून रोड पर तेज आंधी के चलते एक कार के उपर विशालकाय पेड़ गिर गया। पेड़ के गिरते अन्य वाहन भी पीछे ही रुक गए। कार सवार किसी तरह खिड़की का दरवाजा तोड़कर बाहर निकले।

Share

उत्तराखंड के मैदानी जिलों में कई जगहों पर रुक-रुक कर तेज बारिश देखने को मिली। देहरादून, ऋषिकेश में आंधी, तूफान के बाद बारिश हुई। Tree Fell On Car आंधी-तूफान के कारण देहरादून रोड पर सात मोड़ के निकट एक पेड़ अचानक चलती कार पर गिर गया। घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में कार सवार तीन लोगों की जान बाल बाल बच गई। पेड़ गिरने से देहरादून रोड पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। शुक्रवार शाम करीब चार बजे अचानक बदले मौसम के बाद तेज तूफान चलने लगा। तूफान की वजह से एक पेड़ अचानक चलती हुई कर के ऊपर जा गिरा। पेड़ के गिरते ही कार सवार किसी तरह खिड़की खोलकर नीचे उतरे। इस दौरान देहरादून रोड पर ट्रैफिक पेड़ गिरने से बाधित हो गया। जिससे कई किलोमीटर लंबी ट्रैफिक जाम हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग के टीम मौके पर पहुंची। एक घंटे की मशक्कत के बाद वन विभाग और पुलिस ने मिलकर पेड़ को काटकर सड़क से किनारे किया। तब जाकर ट्रैफिक सुचारू हुआ।