बद्रीनाथ उपचुनाव: अपने रूठों को मानने में कामयाब हुई बीजेपी, निर्दलीय उठे राजू भंडारी के भाई ने वापस लिया नामांकन

बदरीनाथ उपचुनाव में निर्दलीय ताल ठोकने वाले बीजेपी के मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र भंडारी ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने वीरेंद्र भंडारी से मुलाकात कर मना लिया है।

Share

बदरीनाथ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी को बड़ी राहत मिली है। Bjp Leader Virendra Bhandari बदरीनाथ उपचुनाव में निर्दलीय ताल ठोकने वाले बीजेपी के मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र भंडारी ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने वीरेंद्र भंडारी से मुलाकात कर मना लिया है। और टिकट वापस लेने के लिए राजी कर लिया है। बता दे, वीरेंद्र भंडारी भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी के भाई है। बीजेपी ने यहां से कांग्रेस के बागी और पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी को ही टिकट दिया। जिसका बीजेपी में कई नेताओं ने विरोध भी किया। हालांकि बीजेपी ने अपने कई नेताओं को तो मना लिया था, लेकिन राजेंद्र भंडारी के चचेरे भाई और बीजेपी के मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह भंडारी निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था। जिससे बीजेपी थोड़ी असहज हो गई थी। हालांकि उन्हें बीजेपी ने मना लिया है और अब वो उपचुनाव नहीं लड़ रहे है।