Haridwar: हर की पौड़ी से 3 साल की मासूम को उठा ले गया शख्स, CCTV फुटेज से तलाश जारी

हरकी पैड़ी से यूपी के संभल की तीन साल की मासूम लापता हो गई। इस घटना के सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि मासूम को कंधे पर बैठाकर एक अधेड़ अपने साथ ले गया।

Share

हरिद्वार के हरकी पैड़ी पर हर दिन हजारों की संख्या में लोग जुटते हैं, ऐसे में वहां का कामकाज और भीड़ को संभालना आसान काम नहीं होता, लेकिन फिर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहते हैं। girl missing from har ki paurii लेकिन इसी बीच एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सबको हैरान कर दिया। हरकी पैड़ी से यूपी के संभल की तीन साल की मासूम लापता हो गई। इस घटना के सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि मासूम को कंधे पर बैठाकर एक अधेड़ अपने साथ ले गया। हरकी पैड़ी चौकी पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस की कई टीमें आरोपी की धरपकड़ के लिए जुटी हैं। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल पूरे मामले को लेकर पल-पल की अपडेट ले रहे हैं।

बता दें कि यूपी के गांव मंडी जिला संभल निवासी महेंद्र अपने परिवार के साथ गंगा स्नान के लिए आया था। हरकी पैड़ी से सटे नाई घाट पर पूरा परिवार स्नान कर रहा था। इसी दौरान उनकी तीन वर्षीय बेटी ज्योति उर्फ किरण अचानक गायब हो गई। जिसके बाद परिजनों ने मासूम को गंगा घाट पर तलाशा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। आनन फानन में हरकी पैड़ी चौकी पहुंचकर पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। पुलिस ने भी तलाश की, लेकिन मासूम का पता नहीं चला। मामले में पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया, तब सामने आया कि एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति मासूम को अपने कंधे पर बैठाकर ले जा रहा है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पिता महेंद्र की शिकायत पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जिसके बाद सीआईयू और पुलिस की टीमें लगातार आरोपी की तलाश में जुटी हुई हैं। जल्द ही मासूम को बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।