उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से हादसे की खबर आ रही है। Pokeland Driver Died In Bageshwar आज पुलिस थाना कपकोट द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि भद्रतुंगा मंदिर के पास एक पोकलैंड चालक पत्थर की चपेट में आने से खाई में गिर गया है, जिसमें SDRF टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना पर SDRF टीम उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत टीम के साथ रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। SDRF टीम को घटनास्थल पर पहुँचकर ज्ञात हुआ कि उक्त पोकलैंड चालक मंदिर के पास पहाड़ियों पर मार्ग निर्माण कार्य के दौरान पत्थर की चपेट में आने से खाई में गिर गया। SDRF टीम द्वारा मौके पर त्वरित कार्यवाही करते हुए लगभग 100 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर उक्त व्यक्ति तक पहुंच बनाई जिनकी मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी।
SDRF टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए उक्त व्यक्ति के शव को स्ट्रेचर द्वारा वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। जानकारी के अनुसार पोकलैंड चालक मंदिर के पास की पहाड़ियों पर मार्ग पर कार्य कर रहा था, तभी अचानक एक बड़ा पत्थर उस पर गिर गया और वो गहरी खाई में गिर गया। टीम ने लगभग 100 मीटर गहरी खाई में उतरकर मृत चालक को निकाला। टीम शव को स्ट्रेचर पर रखकर वैकल्पिक मार्ग से मुख्य मार्ग तक लाई और जिला पुलिस के सुपुर्द किया। मृतक चालक की पहचान नंदन सिंह रौतेला उम्र 28 साल निवासी बेरीनाग के रूप में हुई है।