सावधान! चारधाम यात्री से ट्रैवल एजेंट ने रजिस्ट्रेशन के नाम पर ठगे 65 हजार, ऋषिकेश पहुंचे यात्री तो खुला मामला

ऋषिकेश में ट्रैवल एजेंसी ने 6 श्रद्धालुओं का फर्जी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन थमाकर उनसे 65 हजार रुपए की ठगी कर ली।

Share

मई 2024 को चार धाम यात्रा की शुरुआत हो गई है। वहीं चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों की संख्या अब बढ़ने लगी है। Chardham Yatra Fake Registration यात्रियों की भीड़ उमड़ने पर वाहनों की बुकिंग फुल हो जाती है। ऐसे में पार्किंग और ट्रांसिट कैंप के आसपास फर्जी ट्रेवल एजेंट सक्रिय हो जाते हैं। और ये फर्जी ट्रेवल एजेंट कन्फर्म बुकिंग का भरोसा देकर यात्रियों से रुपये ठग लेते हैं। ताजा मामला चारधाम यात्रा कराने के लिए झारखंड और अन्य राज्यों से आए 6 लोगों को नोएडा के एक ट्रेवल एजेंसी ने 65 हजार रुपए लेकर फर्जी पंजीकरण करा दिया। जब यात्री ऋषिकेश पहुंचे तो उन्हें इस फर्जीवाड़े के बारे में पता चला। पुलिस ने ट्रेवल एजेंसी पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। साथ ही पीड़ित लोगों की यात्रा की व्यवस्था की गई है।

सीएम धामी और शासन के निर्देश पर चार धाम यात्रा में आ रहे श्रद्धालुओं को बिना पंजीकरण के चेकिंग केंद्र से आगे जाने नहीं दिया जा रहा है। इसी तरह की व्यवस्था ऋषिकेश क्षेत्र में अस्थाई चेकिंग केंद्र में यात्रियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चैक करने के लिए लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चैकिंग के दौरान चारधाम दर्शन के लिये झारखण्ड व अन्य स्थानों से आये 06 सदस्यीय यात्री दल का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फर्जी पाया गया है। जांच में पाया गया किऑनलाइन पंजीकरण की तारीखों का बदलकर इस तरह से लोगों के साथ फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। दल से पूछताछ के बाद नोएडा की ट्रैवल एजेंसी पर मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही यात्रियों की आगे की यात्रा को पूर्ण करने के लिये प्रशासन के सहयोग से व्यवस्था की गई है।