श्रीनगर में गुलदार ने फैलाई दहशत, मां की गोद में खेल रही 4 साल की बच्ची को उठाकर ले गया आदमखोर

श्रीनगर में गुलदार प्रभावित क्षेत्रों में रात 7 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गया है।

Share

बीते एक हफ्ते से गुलदार की चहलकदमी से श्रीनगरवासी दहशत में है। Night Curfew Imposed in Srinagar एक बार फिर गुलदार ने मां के हाथ से झपटा मारकर भागने लगा। लोगों के शोर मचाने पर गुलदार थोड़ी दूर बच्ची को छोड़कर भाग गया। बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना श्रीनगर के श्रीकोट गंगानाली का है। यहां बंगाली स्वीट शॉप की गली के एक घर में गुलदार 4 साल की बच्ची को उसकी मां के हाथ से झपटकर ले गया। जैसे ही गुलदार ने बच्ची पर झपट्टा मारा मां और पड़ोसियों के शोर मचाने पर गुलदार थोड़ी दूरी पर बच्ची को छोड़ कर भाग गया। गुलदार तब तक बच्ची को बड़े घाव दे चुका था। आनन फानन में बच्ची को स्थानीय लोग बेस अस्पताल श्रीकोट ले गए। वहां से बच्ची को हायर सेंटर ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है। बच्ची की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।

गुलदार के आतंक को देखते हुए प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं. इन आदेशों के अनुसार डांग, ऐठाना, श्रीकोट, उफलड़ा में गुलदार प्रभावित जगहों पर रात 7 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू प्रभावी रहेगा। इस संबंध में डीएम आशीष चौहान ने एसडीएम और डीएफओ को आदेश जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही गुलदार की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए 20 ट्रैप कैमरा भी लगा दिए गए हैं। जबकि, दो टीम ड्रोन के जरिए गुलदार की गतिविधियों पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं। पौड़ी जिले के रिजर्व फॉरेस्ट के डीएफओ अनिरुद्ध स्वप्निल ने बताया कि गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने के लिए भी टीमों का गठन किया गया है। जबकि, गुलदार को मारने के संबंध में भी मुख्य वन प्रतिपादक से अनुमति मांगी गई है।