उत्तराखंड: अयोध्या के बाद परिवार संग छुट्टियां बिताने मसूरी पहुंचे सचिन तेंदुलकर, एयरपोर्ट पर लगी फैंस की भीड़

सचिन तेंदुलकर विस्तारा मुंबई की फ्लाइट से दोपहर तीन बजे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से वह मसूरी के लिए रवाना हुए।

Share

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर सोमवार को अयोध्या में श्रीरामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के बाद मंगलवार को देहरादून पहुंचे। Sachin Tendulkar in Mussoorie सचिन का यह निजी दौरा बताया जा रहा है। सचिन तेंदुलकर विस्तारा मुंबई की फ्लाइट से दोपहर तीन बजे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से वह मसूरी के लिए रवाना हुए। कड़ी सुरक्षा के घेरे में वह एयरपोर्ट से बाहर निकले। एयरपोर्ट पर सचिन के मित्र संजय नारंग ने उनका स्वागत किया। जानकारी के अनुसार, सचिन एयरपोर्ट से दून-मसूरी रोड पर मालसी स्थित सिक्स सेंसस वाना (वेलनेस सेंटर एंड होटल) के लिए रवाना हुए। सचिन के देहरादून पहुंचने की खबर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गई। इसके बाद मसूरी में उनके चाहने वालों में उत्सुकता बढ़ गई। एयरपोर्ट पर ही फैंस की नजर पढ़ते ही सेल्फी खींचने वालो की भीड़ जुट गई। देहरादून-मसूरी से सचिन का गहरा नाता है। वह छुट्टियां मनाने मसूरी आते रहते हैं।