अमरनाथ नंबूदरी ने संभाल बद्रीनाथ के प्रभारी रावल का दायित्व, विधि विधान से किया गर्भगृह में प्रवेश

बदरीनाथ धाम के नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी ने प्रभारी मुख्य पुजारी रावल का दायित्व संभाल लिया है। वे बदरीनाथ धाम के 21वें रावल हैं।

Share

विश्वप्रसिद्ध श्री बदरीनाथ के नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी ने बदरीनाथ धाम के प्रभारी मुख्य पुजारी रावल का दायित्व संभाल लिया है। Badrinath New Rawal Amarnath Namboodiri साथ ही सेवानिवृत्त रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी को मंदिर समिति ने सम्मान समारोह में विदाई दी। बता दें कि हाल में ही बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने स्वास्थ्य कारणों के चलते स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी। वे 10 सालों तक बदरीनाथ धाम के रावल रहे। जिसके बाद बदरी केदार मंदिर समिति ने उनके स्थान पर नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी (उम्र 30 वर्ष) को प्रभारी रावल नियुक्त किया। ऐसे में अमरनाथ नंबूदरी को दायित्व सौंपने के लिए 13 जुलाई से धार्मिक अनुष्ठान शुरू किया गया।धार्मिक अनुष्ठान के तहत नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी का मुंडन किया गया। फिर हवन और शुद्धिकरण कर उनका तिल पात्र किया गया।

आज की सुबह प्रभारी रावल अमरनाथ नंबूदरी ने पंच पंचतीर्थ स्नान किया। जिसके तहत बदरीनाथ मंदिर के पास मौजूद पंच शिलाओं (पंच शिला, नारद शिला, नरसिंह शिला, वराह शिला, गरुड़ शिला, मार्कण्डेय शिला) के दर्शन किए. फिर तप्त कुंड, विष्णुपदी गंगा, अलकनंदा, ऋषि गंगा, कुर्मूधारा प्रह्लाद धारा, नारद कुंड में स्नान किया। निवर्तमान रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने अपने कार्यकाल की प्रात:काल को होने वाली अभिषेक और पूजा की। उसके बाद सुबह साढ़े 7 बजे बाद उन्होंने अंतिम बाल भोग लगाया। उसके बाद नए प्रभारी रावल अमरनाथ नंबूदरी को आशीर्वाद मंत्र और स्वर्ण छड़ी (शिंगौल) सौंपी। स्वर्ण छड़ी लेकर पहली बार प्रभारी रावल अमरनाथ नंबूदरी ने बदरीनाथ मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना के लिए प्रवेश किया।