राजधानी देहरादून में रफ्तार का कहर जारी है। हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर लच्छीवाला टोल प्लाजा पर आज तड़के सुबह बड़ा हादसा हो गया। खनन सामग्री से लदे एक ट्रक ने टोल पर खड़ी कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। Lacchiwala Toll Plaza Accident टोल पर खड़ी 3 कारों को जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार ट्रक और वहां खड़े पोल के बीच में दब गई। इस दुर्घटना में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार आज यानी सोमवार की सुबह डोईवाला के लच्छीवाला टोल प्लाजा पर एक भीषण हादसा हुआ है। जहां देहरादून की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित डंपर ट्रक ने कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। यह दुर्घटना लगभग 7:29 बजे सुबह हुई है। पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर बचाव अभियान चलाकर वाहनों में फंसे लोगों को निकालने का काम किया।