उत्तराखंड के युवा ध्यान दें, UKSSSC ने खोला नौकरियों का पिटारा; पढ़ें जरूरी अपडेट

उत्तराखंड में विभिन्न पदों के लिए नौकरियां आई हैं। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने राज्य में विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों से विज्ञप्ति जारी कर आवेदन मांगे हैं।

Share

उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवा ध्यान दें। बेरोजगार युवाओं के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने भर्तियां निकाली हैं। Uttarakhand Subordinate Services Selection Commission जिन पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है, उनमें राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के पदाधिकारी और सदस्यों के खाली पद, अमीन और व्यायाम प्रशिक्षक के खाली पद शामिल हैं। इन पदों के लिए आयोग ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी साझा की है और विज्ञप्ति के माध्यम से अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग में राज्य उपभोक्ता विवाद एवं प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष, सदस्य, जिला उपभोक्ता परितोष आयोग के अध्यक्ष, सदस्य मिलाकर कुल 13 पदों के लिए भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। 22 जनवरी से 11 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 13 से 15 फरवरी तक आवेदन में करेक्शन कर सकेंगे। मार्च में भर्ती परीक्षा संभावित है। आवेदन के लिए 300 रुपये शुल्क देय होगा। भर्ती संबंधी विज्ञापन की पूरी जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।