आज के समय में जहां हमारी युवा पीढ़ी सोशल मिडिया, जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर आके अटक सी गई है। वहीं कुछ छात्र हैं जो इन सब चीजों से दूर रहकर पढ़ाई को अपनी पहचान बना रहे हैं। अपनी मेहनत-लगन से देश की हर प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त कर राज्य का मान बढ़ा रहे हैं। Ayush bisht cleared the JEE Mains exam इसी क्रम में पिथौरागढ़ जनपद के आयुष बिष्ट हैं जिन्होंने JEE मेंस की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने परिजनों सहित क्षेत्र का भी मान बढ़ाया है। मुनस्यारी के निवासी आयुष बिष्ट ने जेईई मेन परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने परिजनों का मान बढ़ाया है। दरअसल आयुष बिष्ट ने इस परीक्षा में 98.01 फीसदी अंक हासिल किए हैं। इससे पहले आयुष बिष्ट ने हीरा देवी भट्ट विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से 12वीं की बोर्ड परीक्षा को उत्तीर्ण कर वरीयता सूची में 19 वां तथा जिले में पहला स्थान प्राप्त किया था। जबकि हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा की वरीयता सूची में 11वां स्थान प्राप्त किया था। बता दें आयुष के पिता इलेक्ट्रीशियन है जबकि माता गृहणी है। आयुष की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बरकरार है। गौरतलब है कि वर्तमान समय में जहॉ एक ओर राष्ट्रीय स्तर पर इस विद्यालय के खिलाड़ी पदक प्राप्त करने में सफल हो रहे हैं वहीं पठन पाठन के क्षेत्र में भी नये कीर्तिमान गढते जा रहे हैं। आयूष की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है।