डेरा कार सेवा नानकमत्ता के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी सरबजीत सिंह को काशीपुर में एनकाउंटर के दौरान गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। Baba Tarsem Singh Murder Case बताया जा रहा है इस मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए। सरबजीत के दोनों पैरों में गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा के डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी सरबजीत सिंह को पंजाब के तरन तारण से गिरफ्तार कर विशेष टीम उधम सिंह नगर ला रही थी। इसी दौरान काशीपुर में KVR हॉस्पिटल के पास हाइवे कोतवाली क्षेत्र में जिस वाहन से पुलिस कर्मी और सरबजीत आ रहे थे। उसका टायर फट गया और वाहन सड़क से नीचे गिरकर पलट गया। मौके का फायदा उठाते हुए आरोपी सरबजीत सिंह पुलिस की पिस्टल लेकर गेहूं के खेत में घुस गया।
आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायर झोंक दिया, पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। इस कार्रवाई में आरोपी सरबजीत के दोनों पैरों पर गोली लग गई, जबकि तीन पुलिस कर्मी भी घायल हो गए। हथकड़ी में बंधे सरबजीत सिंह ने सतर्कता से अपनी योजना को अंजाम दिया और पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी जब तक संभलते, तब तक वह एक सिपाही की पिस्टल छीनकर जंगल की ओर भाग चुका था। सभी को काशीपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा हैं। गौरतलब है कि 28 मार्च 2024 को श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा डेरा कार सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के बाद उत्तराखंड में हड़कंप मच गया था।