उत्तराखंड: राम मंदिर के नाम पर हो रहे फर्जीवाड़े से सावधान! कहीं आप न हो जाएं शिकार

अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है। लेकिन भगवान राम के नाम पर एक बड़ा स्कैम भी सामने आया है।

Share

साल 2024 की शुरुआत के साथ ही हर तरफ राम नाम का जाप जारी है। अयोध्या के राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का कल 22 जनवरी को पूरा हो गया है। Ram Mandir Fake QR Codes Scam वही, साइबर ठग अयोध्या में मंदिर निर्माण के नाम पर ठगी का जाल बिछा रहे हैं। अयोध्या में मंदिर निर्माण के नाम पर अलग-अलग तरीके से लोगों को झांसे में लेकर ठगी करने की कोशिश की जा रही है। जिसे लेकर साइबर पुलिस ने सावधानी बरतने को कहा है। साइबर जालसाज लोगों को मैसेज, क्यूआर कोड भेजकर पैसे की मांग कर रहे हैं। इसलिए सावधानी बरतने के साथ ही जागरूक होने की आवश्यकता है। पुलिस और साइबर क्राइम सेल की टीम भी लोगों को सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से सचेत कर रही है।

सोमवार को अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ हर्षोल्लास नजर आ रहा है। लेकिन इस बीच साइबर ठगों ने भी अपना जाल फैला लिया है। किसी से राम मंदिर के लिए चंदा मांगा जा रहा है। यही नहीं, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर क्यूआर कोड भेजकर पैसे भेजने की भी डिमांड की जा रही है। पुलिस के सामने आए मामलों के अनुसार, राम मंदिर अयोध्या के नाम पर फर्जी वेबसाइट भी बना दी गई। पुलिस ने भी अपील की है कि अगर आपके पास राम मंदिर को लेकर कोई मैसेज आए तो और चंदा लेने से लेकर वीआईपी पास दिलाने, प्रसाद के लिए धन लेने की बात कहीं जाए तो उस पर ध्यान न दें। क्योंकि ये साइबर ठगों की साजिश है। ऐसा करके वह आपके साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी कर सकते हैं।