ऋषिकेश: चीला मार्ग पर टायर फटने से हुआ बड़ा हादसा, IAS अफसर के रेंजर भाई समेत 4 की मौत

Share

ऋषिकेश के चीला मार्ग पर सोमवार की शाम भीषण हादसा हुआ है। ऋषिकेश में चीला मार्ग पर वन विभाग का इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल ट्रायल के दौरान पेड़ से टकरा गया। Rangers Died In Road Accident जिससे तीन वन रेंजर्स और एक कर्मचारी की मौत हो गई। दुर्घटना में जिन वनाधिकारियों की मौत हुई है उनमें PMO उपसचिव मंगेश घिल्ड़ियाल के भाई भी शामिल हैं। गाड़ी में 10 लोग सवार थे। वाहन का टायर फट गया, जिससे गाड़ी पेड़ से टकराकर पलट गई। इस घटना में अभी 5 घायल हो गये, जबकि एक महिला अभी भी लापता है। जिसके लिए चीला शक्ति नहर में रेस्क्यू अभियान चलाया गया। हादसे के बाद वन महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ-साथ वन मंत्री सुबोध उनियाल ने भी संवेदना प्रकट की है।

मिली जानकारी के अनुसार, राजाजी टाइगर रिजर्व के चीला रेंज में इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल का ट्रायल चल रहा था, तभी टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकराकर पलट गई। ट्रायल के दौरान कंपनी का ड्राइवर ही गाड़ी चला रहा था। हादसे में चीला के रेंजर शैलेश घिल्डियाल, डिप्टी रेंजर प्रमोद ध्यानी, वन कर्मचारी सैफ अली खान उर्फ सैफी और अक्षा ग्रुप के कुलराज सिंह की मौत की पुष्टि हुई है। वार्डन आलोकी अभी लापता हैं। आशंका जताई जा रही है कि हादसे के दौरान वह नहर में गिर गईं। गोताखोरों की टीम उनकी तलाश में जुटी है। राजाजी टाइगर रिजर्व में कार दुर्घटना के बाद जिला प्रशासन की ओर से चीला शक्ति नहर को बंद करा दिया गया है। साथ ही वन मंत्री सुबोध उनियाल ने इस घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं।