Viral Video: पर्यटकों की जिप्सी पर झपटी बाघिन, थम गई सांसे…जानिए फिर क्या हुआ

नैनीताल के रामनगर में एक पर्यटकों की जिप्सी का बाघिन से सामना हो गया। वीडियो कार्बेट पार्क के गर्जिया पर्यटन जोन का बताया जा रहा है।

Share

 

नैनीताल में पर्यटकों की एक जिप्सी पर बाघिन के झपटने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो कार्बेट पार्क के गर्जिया पर्यटन जोन का बताया जा रहा है। Corbett Tiger Reserve viral video वन्यजीवों का नजदीक से दीदार करने के लिए देश-विदेश से काफी संख्या में पर्यटक कार्बेट पार्क पहुंचते हैं। लेकिन कई बार यहां वन्यजीवों का आक्रामक व्यवहार भी देखने को मिलता है। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाघिन जंगल से निकलकर सफारी कर रहे पर्यटकों की जिप्सी की ओर दौड़ती नजर आ रही है। इस दौरान सफारी कर रहे लोगों की सांसें थम जाती हैं। लेकिन कुछ देर के बाद बाघिन जंगल में चली जाती है। वन्यजीव प्रेमी और नेचर गाइड संजय छिम्वाल का दावा है, कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो कॉर्बेट पार्क के गर्जिया पर्यटन जोन का है। कॉर्बेट पार्क के वार्डन अमित ग्वासीकोटी ने बताया कि वीडियो आठ से दस दिन पुराना है जिसकी जांच की जा रही है।