हरिद्वार जिले में चाइनीज मांझे की बिक्री रोक पाने में असफल पुलिस और जिला प्रशासन की नाकामी का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। Chinese Manjha In Haridwar फिर एक युवक इस इंसानी खून पीने वाली ड्रैगन मांझे का शिकार बना। श्यामपुर में एक युवक काम से लौटते वक्त चीनी मांझे की चपेट में आ गया। इस दौरान उसके गले पर गहरे घाव हो गए। युवक को आनन फानन अस्पताल में भर्ती करवाया गया। युवक की गर्दन में 42 टांके आए हैं। जानकारी के अनुसार, सुमित(20) इब्राहिमपुर में एक स्टोन क्रशर पर जेसीबी ऑपरेटर का काम करता है। वह अपने घर लौट रहा था, इसी दौरान अचानक मांझा उसकी गर्दन में लिपट गया। जिससे उसकी गर्दन पर गहरे घाव हो गए।
बताते चलें कि चीनी मांझे की बिक्री और इसके इस्तेमाल पर रोक नहीं लग पा रही है। करीब एक सप्ताह पूर्व भी हरिद्वार निवासी एक बाइक सवार चीनी मांझे की चपेट में आ गया था और उसकी गर्दन कटने से मौत हो गई थी।जिसके बाद पुलिस प्रशासन की ओर से चीनी मांझे को लेकर लगातार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. हालांकि बावजूद इसके चीनी मांझे की बिक्री और इसके इस्तेमाल पर बंदिश नहीं लग पा रही है। पतंगबाज भी चीनी मांझे के प्रयोग करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। रविवार को चलती कार में अचानक चीनी मांझा आ गया। मांझे से कार के बाेनट को नुकसान पहुंचा। वहीं, मांझा निकालते समय चालक का हाथ कट गया।