38वें राष्ट्रीय खेल में कर्नाटक का दबदबा, जानिए पदक तालिका में कौन सा स्टेट कौन सी पोजीशन पर

कलारीपयट्टू चुवाडुकल महिला वर्ग में आज उत्तराखंड की सिद्धी बड़ोनी ने रजत पदक जीता है। सिद्धी उत्तराखंड सचिवालय में संयुक्त सचिव संतोष बड़ोनी की बेटी हैं।

Share

38वें नेशनल गेम्स का उत्तराखंड में आयोजन हो रहा है। 28 जनवरी को पीएम मोदी ने नेशनल गेम्स का शुभारंभ किया। 38th National Games Uttrakhand अब तक मेडल की रेस में कर्नाटक 6 गोल्ड, दो सिल्वर के साथ कुल 8 पदकों में सबसे ऊपर है। अब तक मेडल की रेस में कर्नाटक 6 गोल्ड, दो सिल्वर के साथ कुल 8 पदकों में सबसे ऊपर है। मणिपुर ने 4 गोल्ड और 4 सिल्वर मेडल के साथ दूसरे स्थान पर जगह बना ली है। 2 गोल्ड, 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज, कुल 8 मेडल के साथ महाराष्ट्र तीसरे नंबर पर बना हुआ है। जबकि तमिलनाडु की झोली में एक गोल्ड, एक सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल हैं।

नेशनल गेम्स में उत्तराखंड ने भी पदक तालिका में अपना खाता खोल दिया है। 29 जनवरी को राष्ट्रीय खेलों के तहत हुए वुशु के रेगुलर इवेंट चांगक्वान फीमेल प्रतियोगिता में उत्तराखंड की ज्योति वर्मा ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया। उत्तराखंड के बागेश्वर की रहने वाली ज्योति वर्मा उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत हैं। वो लंबे समय से अपने कोच अंजना रानी के साथ वुशु की ट्रेनिंग ले रही हैं। कलारीपयट्टू चुवाडुकल महिला वर्ग में आज उत्तराखंड की सिद्धी बड़ोनी ने रजत पदक जीता है। सिद्धी उत्तराखंड सचिवालय में संयुक्त सचिव संतोष बड़ोनी की बेटी हैं।