38 वें नेशनल गेम्स में उत्तराखंड को पहला गोल्ड मिल गया है। उत्तराखंड को तीनों पदक वुशु की विभिन्न स्पर्धा में ही आए हैं। Dehradun Tapas Won Gold Medal Wushu उत्तराखंड के खिलाड़ी अचोम तपस ने वुशु तालू के दाऊसु इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है। उत्तराखंड का वुशु खेल में ही अब तक सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। वुशु में अब तक एक गोल्ड मेडल के साथ 6 मेडल उत्तराखंड को मिल चुके हैं। वहीं, इनमें से 3 खिलाड़ी आन सिल्वर मेडल के लिए फाइट करेंगे। तपस ने बताया कि पहले वो जूनियर में मणिपुर से खेल चुके हैं। जहां पर उन्होंने लगातार 5 बार गोल्ड मेडल जीता है। अब वो उत्तराखंड में एक आईटी कंपनी में जॉब करते हैं तो वो इस बार सीनियर में उत्तराखंड से खेल रहे हैं। जिसमें उन्होंने एक बार फिर गोल्ड मेडल जीता। इस बार उन्होंने मेडल उत्तराखंड के लिए जीता है।
उत्तराखंड के लिए गोल्ड मेडल जीतने पर अचोम गदगद हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में अधिक से अधिक युवाओं को वुशु स्पर्धा की तकनीक सीखनी चाहिए, ताकि उत्तराखंड का नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर सकें। उत्तराखंड की वुशु कोच अंजना के सहयोग से उन्हें उत्तराखंड की टीम का प्रतिनिधित्व कर पाये। उन्होंने बताया कि कंपनी की ओर से राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने में पूरा समर्थन मिला। इस वजह से वो प्रेक्टिस कर पाये और गोल्ड मेडल जीत पाये। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड उनके लिए कर्मस्थली है और अपनी जन्मभूमि की तरह ही उत्तराखंड से भी उनका खास लगाव है। अचोम ने बताया कि जूनियर से सीनियर में आने में उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा।