उत्तराखण्ड नगर निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में संकल्प पत्र जारी किया। BJP’s manifesto for municipal elections पार्टी ने गहन विचार विमर्श और आम लोगों के सुझावों के आधार पर निकाय चुनावों के लिए संकल्प पत्र तैयार किया है। उन्होंने कहा कि उत्तरायण हो गया है। ऐसे में शुभ काम होने शुरू हो गए हैं। सबसे पहले हम यूसीसी लागू करने जा रहे हैं। 28 जनवरी को पीएम मोदी राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे। वहीं, 23 जनवरी को नगर निगम के चुनाव होंगे। हमें पूरा विश्वास है कि प्रदेश की जनता डबल इंजन की सरकार को ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएगी।
हमारी सरकार ने अनेक एतिहासिक निर्णय लिया है। समान नागरिक संहिता में कदम उठाने वाला देश का पहला राज्य है। इस महीने समान नागरिक संहिता ये लागू हो जाएगा। सूबे के अंदर प्रभावी नकल का कानून लागू किया। हमारी सरकार ने 19 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरियां दी है। लव जिहाद, थूक जिहाद के खिलाफ भी कठोर कदम उठा रहे हैं। हमारी प्राथमिकता में काम पूरे करना है। प्रदेश में ट्रिपल इंजन सरकार का होना जरूरी है। बीजेपी विकास का संकल्प लेकर काम करती है। जनता के सामने रिपोर्ट कार्ड देती है। कार्यकर्ताओं से कहा कि आप जनता के बीच जाकर लोगों को बीजेपी के पक्ष में कराने का प्रयास करें।