जोशीमठ घूमने आए दो लापता युवकों के शव खाई में मिले, परिजनों में मचा कोहराम

जोशीमठ घूमने आए दो युवकों के शव गहरी खाई में मिले हैं। युवकों की बाइक भी खाई से बरामद हुई है। 27 फरवरी को उनके परिजनों ने चमोली कोतवाली में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

Share

बाइक से घूमने आए दो युवकों के शव जोशीमठ के समीप सेलंग के पास गहरी खाई में मिले हैं। युवकों की बाइक भी खाई से बरामद हुई है। two youths Bodies found Joshimath दोनों 22 फरवरी को घूमने के लिए निकले थे। 27 फरवरी को उनके परिजनों ने चमोली कोतवाली में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड निवासी रितिक राणा (24) और बागेश्वर के ग्राम मंडल शेरा निवासी धीरज धामी (22) 22 फरवरी को बाइक से जोशीमठ घूमने के लिए आए थे। जब युवकों से संपर्क नहीं हुआ तो परिजनों ने चमोली आकर 27 फरवरी को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को युवकों की अंतिम लोकेशन जोशीमठ के समीप गाँव सेलंग के पास मिल रही थी, जिसके आधार पर जोशीमठ पुलिस ने युवकों की तलाश शुरू की गई। सेलंग से हेलंग तक काफी खोजबीन के बाद शुक्रवार दोपहर सेलंग के पास बदरीनाथ हाईवे पर दोनों युवकों के शव और उनकी बाइक गहरी खाई से बरामद हुए। जोशीमठ कोतवाली के उपनिरीक्षक संजय नेगी ने बताया कि बाइक और दोनों युवकों के शव करीब 600 मीटर गहरी खाई में गिरे थे। शवों को खाई से निकाल लिया गया है। बाइक नंबर से जांच कर परिजनों तक सूचना पहुंचाई गई। इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।