उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, छह जिलों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना

आज राज्य के पर्वतीय जिले उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और देहरादून के कुछ इलाकों में हल्की-हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

Share

उत्तराखंड में लंबे समय से बारिश की कमी और शुष्क मौसम के चलते राज्यभर में तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है। दिन में तेज़ धूप और सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस हो रही है। Uttarakhand Weather Today 15 Feburary दिन और रात के तापमान में 20 डिग्री सेल्सियस तक का अंतर आ गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को भी मौसम शुष्क बना रह सकता है। देहरादून के साथ कुछ पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादलों के बीच हल्की वर्षा के आसार हैं। आज राज्य के पर्वतीय जिले उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और देहरादून के कुछ इलाकों में हल्की-हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। हालांकि इन जिलों के अलावा अन्य जगहों में मौसम शुष्क बना रहेगा। बारिश नहीं होने के कारण देहरादून शहर से सटे जल स्रोत में वर्षा जल संरक्षण संयंत्र में बारिश का पानी नहीं पहुंचा है जिसकी वजह से ये जल स्रोत रिचार्ज नहीं हो पा रहे हैं। शहर में इस बार विगत वर्षों की अपेक्षा 10 प्रतिशत कम बारिश हुई है। ऐसे में इस साल गर्मी में जल संकट गहरा सकता है। वहीं जंगलों से नमी खत्म होने के कारण आग लगने की घटनाएं अभी से होने लगी है।