बदरीनाथ और मंगलौर सीट पर होगा उपचुनाव, जानें नामांकन-वोटिंग और मतगणना की तारीख

उत्तराखंड में खाली हुई दो विधानसभा सीटों के लिए 10 जुलाई को वोटिंग होनी है जबकि 13 जुलाई को नतीजे आने है।

Share

उत्तराखंड की बद्रीनाथ एवं मंगलौर की दो विधानसभाओं में उपचुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने घोषणा कर दी है। Uttarakhand Bye-Elections इलेक्शन कमीशन 14 जून को इसके लिए अधिसूचना जारी करेगा। नामांकन के लिए आखिरी तारीख 21 जून होगी। 24 जून तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 26 जून होगी। इसके बाद 19 जुलाई को मतदान होगा। 13 जुलाई को मतगणना की जाएगी। आयोग के अनुसार, 15 जुलाई 2024 से पहले निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न हो जानी चाहिए। बदरीनाथ विधानसभा सीट से राजेंद्र सिंह भंडारी ने इस्तीफा दे दिया था। वहीं मंगलौर सीट पर श्री सरवत करीम अंसारी के निधन के बाद उपचुनाव कराए जा रहे हैं।

बता दे, लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने कांग्रेस की बदरीनाथ सीट पर सेंधमारी की। बदरीनाथ से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े राजेंद्र भंडारी ने लोकसभा चुनाव के दौरान इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाइन की। इसके बाद ये सीट खाली हो गई और इस पर उपचुनाव होना है। भाजपा राजेंद्र भंडारी पर ही दांव खेल सकती है। ये बात अलग है कि राजेंद्र भंडारी के भाजपा में आने के बाद लोकसभा चुनाव में भाजपा को भंडारी के बूथ से कांग्रेस से भी कम वोट मिले। जो कि भाजपा के लिए बड़ा संकेत है। कांग्रेस ऐसे चेहरे की तलाश में है। जो कि भंडारी से मुकाबला कर सके। साथ ही भाजपा ने जो सेंधमारी की, उसका बदला भी लेना चाहेगी। इसके साथ ही बदरीनाथ सीट पर निर्दलीय और लेफ्ट पार्टी के प्रत्याशी भी मैदान में नजर आ सकते हैं। जिस वजह से बदरीनाथ सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो सकता है।