हल्द्वानी में कार के शौकीनों ने लुटाई दौलत, गाड़ी की 0002 नंबर प्लेट साढ़े 8 लाख रुपये में बिकी

हल्द्वानी में एक वाहन मालिक ने अपने मन पसंदीदा UK04AP0002 नंबर के लिए 861000 की सबसे अधिक बोली लगाई है। अन्य वाहन मालिकों ने पसंदीदा नंबर लेने के लिए दिल खोलकर बोली लगाई।

Share

शौक बड़ी चीज है। अब उत्तराखंड में ही देख लें, यहां गाड़ियों पर वीआईपी नंबर पाने की चाह में लोगों ने लाखों रुपये लुटा दिए। जितनी रकम इस नंबर को खरीदने में खर्च हुई, उतने में तो कोई आराम से नई गाड़ी खरीद लेता। Haldwani 0002 VIP Number Plate Rate खैर, यहां हम वीआईपी नंबर और उनका आकर्षण किस तरह परिवहन विभाग की जेब भर रहा है, उस पर बात करेंगे। परिवहन विभाग हल्द्वानी ने वाहनों के नए नंबरों की सीरीज खोली है। इस महीने 10 नवंबर को लगाई गई बोली में फैंसी नंबर लेने के लिए वाहन मालिकों ने जमकर पैसे खर्च किए हैं। एक वाहन मालिक ने अपने मन पसंदीदा UK04AP0002 नंबर के लिए 861000 की सबसे अधिक बोली लगाई है। अन्य वाहन मालिकों ने पसंदीदा नंबर लेने के लिए दिल खोलकर बोली लगाई। UK04AP9999 के लिए 230000, UK04AP0006 के लिए 122000, UK04AP6666 के लिए 72000, UK04AP1111 के लिए 35000, UK04AP7777 के लिए 75000, UK04AP0008 के लिए 54000 की सबसे अधिक बोली लगाई है।

इसके अलावा UK04AP0001 के लिए 486000 जबकि UK04AP0005 के लिए ₹100000 की बोली लगी है. बोली लगने के दौरान तकनीकी दिक्कत के चलते UK04AP0001,UK04AP0005 की नीलामी को रोक दिया गया। दरअसल ये नंबर आम नंबरों की तरह आसानी से नहीं मिलते बल्कि इनके लिए बोली लगती है। सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को वो नंबर मिलते हैं। उत्तराखंड परिवहन विभाग ने भी कुछ ऐसे नंबरों का ऑक्शन किया है। संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने बताया नए नंबर की सीरीज शुरू हो गई है। जिसके तहत लोगों ने फैंसी नंबरों के लिए ऑनलाइन बोलियां लगाई थीं। 10 नवंबर को बोली लगाने की आखिरी तिथि थी। करीब 23 वाहन मालिको ने भी नीलामी से अपना पसंदीदा नंबर चुना है। उन्होंने बताया लोगों में फैंसी नंबर को लेकर क्रेज देखा जा रहा है, जिसका नतीजा है कि लोग ऑनलाइन बोली में अधिकतर भाग ले रहे हैं।