CM धामी के पूर्व OSD के खिलाफ मुकदमा दर्ज, सरकारी टेंडर दिलवाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी

आरोपियों ने पीड़ित को कहा था कि वह ऑफलाइन टेंडर दिला सकते है, जिसके उन्हें शुरुआत में 30 लाख रुपए का निवेश करना होगा। इसके बाद राज्य के सभी 13 जिलों डेढ़-डेढ़ करोड़ रुपए का टेंडर मिलेगा।

Share

दिल्ली के कारोबारी को टेंडर दिलाने के नाम पर ठगी करने के मामले में सीएम के पूर्व ओएसडी पीसी उपाध्याय के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है कि उपाध्याय ने अपने साथियों के साथ मिलकर कारोबारी से 70 लाख रुपये ठगे हैं। Fraud Case In Dehradun पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ देहरादून नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया है। इस गिरोह पर पंजाब, हरियाणा और राजस्थान समेत कई राज्यों के व्यापारियों से करोड़ों रुपए ठगने का आरोप लग चुका है, जिसमें नगर कोतवाली पुलिस जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने वाली है। शहर कोतवाल चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली के जोर बाग के रहने वाले कारोबारी माणिक खुल्लर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज हुआ है।

उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका एक परिचित आशु मोरे दिल्ली यातायात पुलिस में एएसआई (चालक) के रूप में तैनात है। उसने अंजेलिना मोरे, शिवम वत्स, सौरभ वत्स, नंदिनी वत्स, करणवीर, शाहरुख खान और मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी पीसी उपाध्याय से खुल्लर की मुलाकात कराई। इन सभी ने उन्हें सभी 13 जिलों में ऑफलाइन टेंडर दिलाने का झांसा दिया। शुरुआत में उनसे 30 लाख रुपये निवेश कराए गए। इसके बाद कहा गया कि सभी जिलों में डेढ़-डेढ़ करोड़ रुपये के टेंडर दिलाएंगे। आरोपी पीसी उपाध्याय ने खुल्लर के साथ सचिवालय में बैठक की। दस्तावेज पर हस्ताक्षर कराए गए। मार्च 2023 में कुल 48 लाख रुपये ले लिए गए। टेंडर मिलने में देरी हुई तो आरोपियों ने एक और टेंडर का लालच दिया। इसमें सोलर स्ट्रीट लाइट सप्लाई का झांसा दिया। इसके लिए भी लाखों रुपये लिए गए। खुल्लर ने पुलिस को बताया कि उनसे कुल 70 लाख रुपये ठग लिए गए।