नाबालिग से अश्लील हरकत करने वाले आरिफ को चमोली पुलिस ने बिजनौर से गिरफ़्तार कर लिया है। Section 163 in Nandanagar Chamoli गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी को बिजनौर से पुलिस अभिरक्षा में चमोली ला रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी को चमोली पुलिस जल्द ही न्यायलय में पेश करेगी। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है। लोगों ने इस घटना के विरोध में 1 और 2 सितंबर को धरना प्रदर्शन किया था। आरोप है कि इस दौरान तोड़फोड़ भी की गई। अब उप जिला मजिस्ट्रेट ने इलाके में धारा 163 लगा दी है। सोमवार को 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज हुए थे। अभी तक 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज हुए हैं। मामला बढ़ता देख यहां भारी पुलिस फोर्स तैनात तैनात की गई है। एसपी सर्वेश पंवार भी मौके पर पहुंचे हैं। लोगों ने डीएम से एक सप्ताह में सभी बाहरी लोगों का सत्यापन करने और आपराधिक परवर्ती वाले लोगों को बाहर करने की मांग।
इलाके में पुलिस की ओर से भी लाउडस्पीकर से लोगों को धारा 163 के तहत कहीं भी समूह में खड़े नहीं होने की हिदायत दी जा रही है। जगह-जगह पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। बता दें कि नंदानगर में सैलून चलाने वाले युवक आरिफ ने क्षेत्र की एक नाबालिग को अश्लील इशारे किए थे। इसकी जानकारी लगने पर रविवार को नंदानगर में खूब बवाल हुआ था। गुस्साई भीड़ ने आरोपी समेत विशेष समुदाय के लोगों की सात दुकानों में तोड़फोड़ कर पूरे दिन बाजार बंद रहा। सोमवार को भी नंदानगर बाजार बंद रहा और वाहनों का भी चक्का जाम किया गया। बारिश के बावजूद गांवों से महिलाएं व पुरुष नंदानगर पहुंचे और धरना प्रदर्शन किया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नगर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।