उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह दुबई दौरे पर है। Pushkar Dhami Abu Dhabi Temple Visit जहां आज बुधवार (18 अक्टूबर) को अबू धाबी में निर्माणाधीन हिंदू मंदिर का दौरा किया। साथ ही सीएम पुष्कर मंदिर में ईंटें रखकर कारसेवा की। इस दौरान सीएम धामी ने इसके तेजी से बन रहे मंदिर के प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं इस अवसर पर सभी निर्माणकर्ताओं, सभी संयोजनकर्ताओं को नमन करता हूं। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यूएई में बन रहा मंदिर वाकई अविश्वसनीय है। यह हमारे लिए बहुत गर्व का क्षण है। यह ईश्वर का आशीर्वाद है कि हम यहां तक पहुंचे। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद देना चाहूंगा, उन्हीं की प्रेरणा से यह मंदिर बन रहा है। बता दें कि यूएई में अबू धाबी के बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर का निर्माण बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था द्वारा किया जा रहा है। जिसको काफी भव्य बनाया जा रहा है।