हमारी सरकार भ्रष्टाचार के विरुद्ध पूरी दृढ़ता और पारदर्शिता के साथ लगातार कार्रवाई कर रही है। हमारा स्पष्ट संदेश है कि कोई व्यक्ति चाहे जितना भी प्रभावशाली या ऊँचे पद पर क्यों न हो, यदि वह भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाता है तो उसके ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाएगी। pic.twitter.com/d3GFaA5TOX
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 3, 2025
हरिद्वार जमीन घोटाले पर धामी सरकार ने कड़ा एक्शन लेते हुए दो आईएएस एक पीसीएस समेत 12 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है जिसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान सामने आया है। CM Dhami Statement On Corruption धामी सरकार ने बीते तीन साल में दर्जनों अफसरों पर कार्रवाई की। कई निलंबित हुए तो कई को सलाखों के पीछे भेजा गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हर मामले में सख्त एक्शन देखने को मिला। धामी ने स्पष्ट किया कि उत्तराखंड सरकार भ्रष्टाचार के मामले पर कुछ भी कोताही नहीं बरतेगी। सीएम धामी ने कहा कि, सरकार का स्पष्ट उद्देश्य है कि राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना और प्रशासन में जवाबदेही सुनिश्चित करना है। हाल के महीनों में सरकार ने यह दिखा दिया है कि अब सिर्फ छोटे कर्मचारियों पर नहीं, बल्कि बड़े अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी, चाहे उनका पद या प्रभाव कितना ही बड़ा क्यों न हो। पहले जिन अधिकारियों पर सवाल उठाने में लोग हिचकते थे, अब उनके खिलाफ भी कठोर कदम उठाए जा रहे हैं।