मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सभी जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर स्पष्ट कर दिया कि प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी जनता को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं देना है। यह बैठक गर्मी, यात्रा सीजन और आगामी मानसून को ध्यान में रखते हुए सरकार की रणनीतिक तैयारी का हिस्सा मानी जा रही है। Uttarakhand Chardham Yatra 2025 सीएम धामी ने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाए। जिलों में खाद्य पदार्थों की लगातार सैंपलिंग की जाए। बरसात से पहले रिवर ड्रेजिंग और नालों की सफाई का कार्य पूरा किया जाए। जन शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान हो। इसके लिए जनता दरबार, तहसील दिवस, बीडीसी की बैठकों का आयोजन किया जाए। इसके अलावा, समय-समय पर ब्लॉक स्तर तक बहुउद्देशीय शिविर लगाए जाएं। वनाग्नि पर प्रभावी नियंत्रण के लिए रिस्पांस टाइम कम से कम किया जाए।
मुख्यमंत्री धामी ने दो टूक कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान, सड़क और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं की समयबद्ध व्यवस्था और वनाग्नि की रोकथाम जैसे अहम मुद्दों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आगामी चारधाम यात्रा के मद्देनजर सभी व्यवस्थाएं समय से मुकम्मल की जाए। यात्रा मार्ग से जुड़े सभी जिलों में कंट्रोल रूम को पूरी तरह से सक्रिय रखे। यात्रा के दौरान ट्रैफिक प्लान और श्रद्धालुओं की मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें। साथ ही संबंधित जिलाधिकारी समय-समय पर मार्गों का स्थलीय निरीक्षण भी करें। सीएम ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि अगले 15 दिन के अंदर सभी सड़कें गड्ढा मुक्त हो जाएं। सीएम ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए की एक ही स्थान पर 3 साल से अधिक समय से तैनात कार्मिकों के ट्रांसफर की जल्द कार्रवाई की जाए। ग्रीष्मकाल को देखते हुए जिलों में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। आवश्यकता पड़ने पर पेयजल टैंकरों की पूरी व्यवस्था रखी जाए।