उत्तराखंड में इन दिनों मौसम आंख मिचौली कर रहा है। प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में जहां हल्की बारिश से ठंडक है वहीं, मैदानी इलाकों में तपती धूप के कारण भयंकर गर्मी पड़ रही है। गर्मी से राहत पाने के लिए मैदानी इलाकों से लोग पहाड़ी इलाकों में जा रहे हैं। Uttarakhand Weather Today 14 April आज मौसम फिर करवट ले सकता है। आज (मंगलवार) कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है। इन जनपदों में आकाशीय बिजली को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल, उत्तरकाशी और चंपावत में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। पिछले हफ्ते बारिश और ओलावृष्टि के कारण प्रदेश में ठंड एक बार फिर लौट आई थी। शनिवार से बारिश का क्रम थमने के बाद मौसम साफ है और चटख धूप खिल रही है। बता दें बीते दो तीन दिन पहले उत्तराखंड में मौसम ने अचानक करवट बदली थी। जिससे पहाड़ी इलाकों के कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। वहीं, इसके ठीक उलट मैदानी इलाकों में गर्मी से लोग परेशान हैं।