देहरादून में कांस्टेबल पर गिरी गाज, वर्दी का रौब झाड़ दुकानदार से ठगे 49 हजार रुपये.. SSP ने किया निलंबित

देहरादून में धोखाधड़ी से रुपए लेने वाले कांस्टेबल को निलंबित कर दिया दिया गया है।

Share

लोगों से धोखाधड़ी कर अपने खातों में पैसे ट्रांसफर कराने के आरोप में घिरे कांस्टेबल पर गाज गिरी है। Dehradun Police Constable Suspend मामले में देहरादून एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही संबंधित कांस्टेबल को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। वहीं, एसएसपी अजय सिंह ने कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं। बता दें कि बीती 2 मई को देहरादून के चंदन नगर निवासी अमित यादव ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि 2 मई को दोपहर के समय उनकी दुकान पर देहरादून पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल जॉनी सिंह नाम का कांस्टेबल आया।

आरोप है उसने अपनी सास की तबीयत खराब होने का बहाना बनाते हुए पीड़ित से 49 हजार रुपए अपने खातों में ट्रांसफर करवाए। पीड़ित को उसके एवज में कैश देने की बात कही, लेकिन पैसा ट्रांसफर करने के बाद कांस्टेबल ने पीड़ित को पैसे न देकर टालमटोल करने लगा। आरोप है कि पीड़ित ने उससे अपने पैसे मांगे, लेकिन वो बहानेबाजी करता रहा। जिसके बाद पीड़ित को मजबूरन कांस्टेबल के खिलाफ शिकायत दर्ज करानी पड़ी। उधर, शिकायत मिलते ही एसएसपी अजय सिंह ने कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव निलंबित कर दिया। साथ ही उसके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए। जिस पर अब कोतवाली नगर में कांस्टेबल के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।