उत्तराखंड में लगातार बारिश होने से आम जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया। जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार हो रही बारिश से सड़के बंद है, पहाड़ी से मलवा गिर रहा है। Two people died due to debris falling from the hill इस बीच कर्णप्रयाग से दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। कर्णप्रयाग से गौचर के बीच गलनाऊ में भीषण बारिश के कारण पहाड़ का एक टुकड़ा टूटकर सड़क पर गिरा। दुर्भाग्य से उस समय एक बुलेट सड़क से गुजर रही थी। वह इसकी चपेट में आ गई। इस हादसे में दोनों युवकों की जान चली गई। दोनों हैदराबाद निवासी बताए जा रहे हैं। वे बुलेट से बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर आए थे। वापसी के क्रम में यह हादसा हो गया। दोनों युवकों के नाम निर्मल शाही और सत्यनारायण बताए जा रहे हैं। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, गौचर के नजदीक चटवापीपल के नजदीक चट्टान गिरने से एक बुलेट मोटर साइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बुलेट सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। उत्तराखंड के पहाड़ों पर भारी बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है। प्रशासन और सरकार की ओर से लगातार इस मौसम में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि बद्रीनाथ धाम यात्रा से वापस जाते समय कर्णप्रयाग- गौचर के बीच चटवापीपल के निकट पहाड़ी से चट्टान गिर गई। बोल्डर की चपेट में बुलेट मोटरसाइकिल सवार आ गए। बाइक नंबर UK 14TA 7060 में सवार दो युवकों की मौत हो गई। दुर्घटना में मरने वालों में निर्मल शाही पुत्र रामकृष्ण उम्र 36 वर्ष, निवासी हैदराबाद हैं। दूसरे व्यक्ति का नाम सत्य नारायण उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी थाना पद्माराव नगर, जिला हैदराबाद (तेलंगाना) है।