रक्षामंत्री का आज उत्तराखंड दौरा, जोशीमठ में जवानों से करेंगे मुलाकात..35 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

Share

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज शुक्रवार को जोशीमठ के दौरे पर रहेंगे। जहा विभिन्न जगहों की 35 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। Rajnath Singh Uttarakhand Visit कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे। वहीं, राजनाथ सिंह के दौरे को लेकर चमोली एसपी रेखा यादव ने पुलिस बल को ब्रीफ किया। इस दौरान कार्यक्रम स्थल और वीआईपी रूट पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के सभी पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए गए। रक्षा मंत्री के दौरे को लेकर किए गए सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को सजग एवं सतर्क रहने, ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से तीन घंटे पूर्व ड्यूटी स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए।

मिली जानकारी के अनुसार, रक्षामंत्री दोपहर करीब 12 बजे हेलीकाप्टर से जोशीमठ पहुंचेंगे और वहां से सड़क मार्ग से ढाक पहुंचेंगे। साथ ही ड्यूटी स्थल व उसके आसपास के स्थानों की अच्छी तरह से चेकिंग करने, समस्त ड्यूटी प्रभारियों को अपने अधीनस्थ नियुक्त कर्मचारियों के ड्यूटी कार्ड चेक करने व ड्यूटी के संबंध में भली-भांति ब्रीफ करने के निर्देश दिए। ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर संबंधित पुलिसकर्मी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए गए। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद शाह, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी सहित कई पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।