मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली देहरादून से लखनऊ के लिए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी, लेकिन अभी तक इस ट्रेन का संचालन शुरू नहीं हुआ है। Vande Bharat Express train time table अब मुरादाबाद मंडल ने वंदे भारत की समय सारणी तय कर दी है। देहरादून-लखनऊ के बीच चलने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस 26 मार्च से सप्ताह में छह दिन नियमित रूप में चलेगी। सोमवार को ट्रेन का संचालन नहीं होगा। लखनऊ से देहरादून के बीच यह ट्रेन महज पांच रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। लखनऊ से देहरादून का सफर आठ घंटे 20 मिनट में तय होगा। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 22545/22546 लखनऊ जं.-देहरादून-लखनऊ जं. वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन 26 मार्च 2024 से सप्ताह में 06 दिन (सोमवार को छोड़कर) किया जायेगा।
पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन नंबर 22545 लखनऊ जं.-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस 26 मार्च 2024 से सप्ताह में 06 दिन (सोमवार को छोड़कर) लखनऊ जं. से 05.15 बजे प्रस्थान कर बरेली जं. से 08.35 बजे, मुरादाबाद जं. से 09.57 बजे और हरिद्वार से 12.15 बजे छूटकर देहरादून 13.35 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में, 22546 देहरादून-लखनऊ जं. वंदे भारत एक्सप्रेस 26 मार्च, 2024 से सप्ताह में 06 दिन (सोमवार को छोड़कर) देहरादून से 14.25 बजे प्रस्थान कर हरिद्वार से 15.31 बजे, मुरादाबाद जं. से 17.45 बजे और बरेली जं. से 19.05 बजे छूटकर लखनऊ जं. 22.40 बजे पहुंचेगी। इस वंदे भारत एक्सप्रेस में आठ कोचों का रैक लगाया जायेगा। जल्द ही रेलवे इसका किराया जारी करेगा। साथ ही ट्रेन की आनलाइन व आफलाइन टिकट बुकिंग शुरू की जाएगी।