मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आज बुधवार को सचिवालय में होगी। बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लग सकती है। Dhami Cabinet Meeting Today विधानसभा का बजट सत्र देहरादून में होगा अथवा ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में, सत्र की तिथि और स्थान को लेकर निर्णय लिया जा सकता है। बैठक में उपनल कर्मियों के पदों को अधिसंख्यक घोषित करने सहित कुछ मांगों पर फैसला हो सकता है। राज्य की आबकारी नीति पर भी निर्णय हो सकता है। जूनियर हाईस्कूल और माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के पद बढ़ाने का प्रस्ताव भी आ सकता है। वहीं, शहरी विकास, आवास व स्वास्थ्य के अलावा ऊर्जा विभाग से संबंधित प्रस्ताव भी बैठक में आ सकते हैं।
गैरसैंण में पिछला सत्र गत वर्ष मार्च में हुआ था। इस बीच राज्य में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए तमाम विधायकों की ओर से बजट सत्र देहरादून में आयोजित करने पर जोर दिया जा रहा है। सत्तापक्ष और विपक्ष के लगभग 32 विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण को इस संबंध में हस्ताक्षरित पत्र सौंपा है। पत्र में ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में कड़ाके की ठंड को देखते हुए मशीनरी के सम्मुख आने वाली कठिनाइयों का जिक्र किया गया है। साथ ही आग्रह किया गया है कि बजट सत्र देहरादून में ही कराया जाए। उधर, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा कि सरकार जो भी निर्णय लेगी, उसके लिए विधानसभा तैयार है।