Cabinet Meeting: उत्तराखंड में आज होगी धामी कैबिनेट की बैठक, इन जरूरी मुद्दों पर होगी चर्चा

धामी कैबिनेट बैठक में प्रदेश की पहली योग नीति का प्रस्ताव लाया जा सकता है। माना जा रहा है कि प्रदेश की पहली योग नीति पर कैबिनेट बैठक में मुहर लग सकती है।

Share

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक बुधवार को सचिवालय में होगी। इस साल की आज दूसरी मीटिंग आहूत होने जा रही है। meeting of Dhami cabinet today धामी कैबिनेट की बैठक 10 बजे से शुरू होगी। बैठक में प्रदेश की पहली योग नीति का प्रस्ताव लाया जा सकता है। माना जा रहा है कि प्रदेश की पहली योग नीति पर कैबिनेट बैठक में मुहर लग सकती है। इसके साथ ही आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में बजट को लेकर भी चर्चा की जाएगी। आबकारी नीति से पर्यटन सेक्टर में राजस्व बढ़ाने की संभावनाएं तलाश रही है। संभावना जताई जा रही है कि नीति में सरकार यह प्रावधान कर सकती है कि यदि कोई होटल स्थापित करता है तो उसमें बार की अनुमति देने की प्रक्रिया को आसान बनाया जा सकता है या उसमें कुछ छूट दी जा सकती है।

राज्य सरकार आबकारी नीति में कुछ ऐसे प्रावधान करने जा रही है, जिससे राजस्व में और अधिक बढ़ोतरी हो। माना जा रहा है कि नए वित्तीय वर्ष में आबकारी से राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य 4000 करोड़ से बढ़ाकर 4500 करोड़ किया जा सकता है। फिलहाल नई आबकारी नीति का प्रस्ताव तैयार हो गया है, जिस पर मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु अध्यक्षता में दो दौर की बैठकें हो चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, आबकारी नीति से पर्यटन सेक्टर में राजस्व बढ़ाने की संभावनाएं तलाश रही है। संभावना जताई जा रही है कि नीति में सरकार यह प्रावधान कर सकती है कि यदि कोई होटल स्थापित करता है तो उसमें बार की अनुमति देने की प्रक्रिया को आसान बनाया जा सकता है या उसमें कुछ छूट दी जा सकती है।