राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन उत्तराखंड के कई घरों में गूंजी किलकारी, कहीं सिया तो कहीं आए राम

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन दून अस्पताल में सोमवार को सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक ग्यारह बच्चों ने जन्म लिया।

Share

22 जनवरी को रामलला की गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा की खुशियों के बीच उत्तराखंड में कई घरों में किलकारियां गूंजी। सोमवार को अस्पतालों में किलकारियां गूंजीं तो किसी ने बेटे का नाम राम और बेटी का नाम जानकी रखा। Birth of children on the occasion of Ram Mandir Pran Pratishtha दून अस्पताल में सोमवार को सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक ग्यारह बच्चों ने जन्म लिया। जिनमें पांच लड़के व छह लड़कियां हैं। अस्पताल प्रशासन सभी बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता है। उन पर सदैव ईश्वर की कृपा बनी रहे। इसके साथ ही कोरोनेशन अस्पताल में चार बेटियों और एक बेटे ने जन्म लिया। वहीं, इंदिरेश अस्पताल में सात बच्चों का जन्म हुआ। जिनमें चार बेटे और तीन बेटियां शामिल हैं।

डांडीपुर निवासी सुमित साहनी सब्जी बेचने का काम करते हैं। उनकी पत्नी नीतू ने दून मेडिकल कालेज अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है। उन्होंने कहा कि बेटे ने भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन जन्म लिया है। इससे बड़ा दिन हमारे लिए कोई और नहीं हो सकता है। घर में खुशियां मनाई जा रही हैं। हम उसका नाम ‘राघव’ रखेंगे। सेलाकुई निवासी दीपिका ने बेटी को जन्म दिया है। वह खुद को बहुत सौभाग्यशाली मान रही हैं कि राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन उनके घर में किलकारी गूंजी है। उन्होंने कहा कि आज मैं बहुत खुश हूं कि ऐसे पवित्र दिन हमारे घर में नया मेहमान आया है। उनके घर दिवाली जैसा माहौल है।