उत्तराखंड में इन दिनों पहाड़ों पहाड़ों में जहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है, वहीं मैदानी इलाकों को कोहरे ने अपने आगोश में ले लिया है। वहीं सुबह शाम लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं और दोपहर में लोग धूप का सहारा लेते दिखाई दे रहे हैं। Uttarakhand Weather Today 9 Jan आने वाले कुछ दिनों में उत्तराखंड में कहीं-कहीं हल्की बारिश और 3000 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को सभी जनपदों का मौसम साफ रहेगा. किसी भी जिले के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। आज देहरादून में आसमान साफ रहेगा लेकिन सुबह के समय कुहासा होने की संभावना है। राजधानी का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग की ओर से आगामी 11 जनवरी से प्रदेश में एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण वर्षा-बर्फबारी हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में अगले कुछ दिन आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार समेत आसपस के मैदानी क्षेत्रों में सुबह घना कोहरा छाया रहने का अनुमान है। हालांकि, मैदानी क्षेत्रों में दिनभर धूप खिली रह सकती है। इसके बाद 11 और 12 जनवरी को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बादलों का डेरा रह सकता है। इस दौरान राज्य में बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जिसके चलते तापमान में भी गिरावट आएगी। 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात और निचले क्षेत्रों में वर्षा हो सकती है।