सैलानियों के लिए खोला गया कॉर्बेट पार्क का ढिकाला जोन, पर्यटकों का किया गया स्वागत

आज बुधवार सुबह कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन के गेट खोल दिए गए। इस दौरान पर्यटकों का स्वागत किया गया।

Share

विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन आज सैलानियों खुल गया है। Ramnagar Dhikana Zone open क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट व कॉर्बेट के डायरेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर पर्यटकों के वाहनों को जोन में रवाना किया। वहीं 27 दिसंबर तक ढिकाला के सभी कक्ष पैक हैं। पार्क प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आज से ही अब पर्यटक इस जोन में डे विजिट के अलावा रात्रि विश्राम भी कर सकेंगे। इसके साथ ही ढिकाला जोन के अलावा बिजरानी जोन,ढेला,झिरना जोन में भी रात्रि विश्राम की सुविधा शुरू हो गई है।

स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट व पार्क डायरेक्टर डॉ. धीरज पांडे ने रिबन काटकर व हरी झंडी दिखाकर पर्यटकों के वाहनों को ढिकाला जोन को रवाना किया। पहले दिन कैंटर एवं जिप्सी वाहनों से पर्यटक इस जोन के भ्रमण के लिए रवाना हुए। बता दें कि ढिकाला जोन में 4 वाहन 16 पर्यटकों को लेकर सुबह की पाली में और 4 वाहन 16 पर्यटकों को शाम की पाली में सफारी में लेकर जाते हैं। वहीं ढिकाला के अंदर अलग अलग रेंजों में रात्रि विश्राम पर जाने वाले पर्यटक जिप्सियों के जरिये ढिकाला जोन में सफारी पर जाते हैं। वहीं मानसून के बाद पहली बार ढिकाला जोन में जा रहे पर्यटक काफी उत्साहित दिखे।