बागेश्वर में आसमान से गिरी आफत! आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 121 बकरियों की मौत

बागेश्वर जिले में बिजली गिरने से 100 से अधिक बकरियों की मौत हो गई।

Share

उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि के बाद जंगलों में लगी आग शांत हो गई, पर बागेश्वर से आसमान से गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 121 बकरियों की मौत की खबर आ रही है। Lightning fell on goats in Bageshwar बताया जा रहा गोगिना में बिजली गिरने से 121 बकरियों की मौत भी हो गई है। सरयू गोमती का जल स्तर खतरे के निशान के आस पास पहुंच चुका है। जिला प्रशासन लोगों से नदियों से दूर रहने की अपील कर रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है। बिचला दानपुर के लीती, गोगिना, कीमू गांव बुग्यालों से सटे हैं। ग्रामीणों के मवेशी चुगान के लिए इन्हीं बुग्यालों में जाते हैं। गोगिना के लमतरा बुग्याल में बिजली गिरने से 10 पशुपालकों की 121 बकरियां मर गईं। इसमें हर्ष सिंह पुत्र नरमल सिंह गोणिना 30, पान सिह पुत्र नरमल सिंह 30, सुनील सिंह पुत्र हर्ष सिंह 16, दुर्गा सिह पुत्र फते सिंह 20, वीर राम पुत्र लालू राम 07, भूपाल सिंह डा० खुसाल सिह 08, लक्ष्मण सिह पुत्र फते सिह 05, केशर सिह पुत्र भगवत सिह 02, हरमल सिंह पुत्र तेन सिह 01, नरेन्द्र सिंह पुत्र श्याम सिंह 02 बकरियों की मौत हो गई।