उत्तरकाशी में धरासू बैंड के पास पत्थर की चपेट में आने से ज्वैलर्स की मौत

उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ स्थित धरासू बैंड पर हादसा हुआ है। पत्थर की चपेट में आने से एक ज्वैलर्स की मौत हो गई है।

Share

चिन्यालीसौड़ में धरासू बैंड के पास यमुनोत्री हाईवे पर पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। Jewelers Die In Landslide टिहरी गढ़वाल के थान जौनपुर निवासी स्वर्णकार नौगांव में अपनी ज्वैलरी की दुकान खोलने जा रहा था। हादसे से नौगांव बाजार सहित थान जौनपुर में शोक की लहर है। जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को 60 वर्षीय विजयपाल पंवार परिजनों के साथ अपनी कार से नौगांव स्थित अपनी ज्वेलरी की दुकान खोलने के लिए जा रहा था। धरासू बैंड के पास यमुनोत्री हाईवे पर वह हाईवे पर आए पत्थर हटाने के लिए कार से उतरा। इस दौरान पत्थर हटाते हुए पहाड़ी से आया एक पत्थर विजयपाल के सिर पर लगा। पत्थर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची धरासू पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायल विजयपाल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ भिजवाया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुनार विजयपाल की मौत से नौगांव बाजार सहित उसके गांव थान जौनपुर में शोक की लहर है। वहीं चारधाम यात्रा शुरू से एक दिन पहले धरासू भूस्खलन जोन में हुई घटना से तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। धरासू बैंड के पास जहां पर यह हादसा हुआ है, वहां लंबे समय से सक्रिय भूस्खलन जोन नासूर बना हुआ है। भूस्खलन से यहां यमुनोत्री व गंगोत्री दोनों हाईवे एक साथ बंद हो जाते हैं।