यात्रा तैयारियों का जायजा लेने बदरीनाथ पहुंचे डीएम हिमांशु खुराना, व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

बदरीनाथ धाम में व्यवस्थाएं बनाने के लिए चमोली जिला अधिकारी हिमांशु खुराना ने बदरीनाथ पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Share

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गए हैं। जिसके बाद प्रदेश सरकार चारधाम यात्रा पर फोकस कर रही है। Chamoli DM reached Badrinath भगवान बदरीनाथ के कपाट खुलने में कुछ ही दिन शेष बचे हैं। ऐसे में सरकार और शासन, प्रशासन ने बदरीनाथ धाम में व्यवस्थाओं को तैयारियां तेज कर दी हैं। धाम में व्यवस्थाएं बनाने के लिए चमोली जिला अधिकारी हिमांशु खुराना ने बदरीनाथ पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने मास्टर प्लान के तहत हो रहे निर्माणकार्यों की भी जानकारी ली। बदरीनाथ धाम की यात्रा तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सभी विभागों से समय से सभी कार्य पूरे करने के निर्देश दिये। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को पर्याप्त संख्या में मैन पावर लगाते हुए कार्यों में तेजी लाने के लिए कहा।

मुख्य कार्याधिकारी बदरीनाथ में शीतकाल में सुरक्षा में तैनात मंदिर समिति स्वयंसेवकों तथा आईटीबीपी, पुलिस के जवानों से भी मिले। बदरीनाथ- केदारनाथ दोनों धामों में मंदिर समिति के अग्रिम दल यात्रा व्यवस्थाओं को दुरस्त कर रहा है। इस यात्रा वर्ष श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को प्रातः खुल रहे है जबकि श्री केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को खुल रहे है। मुख्य कार्याधिकारी ने श्री बदरीनाथ धाम में आधारभूत अस्थाई संरचनाओं के निर्माण हेतु भी निर्देश दिये वीआईपी तथा वीवीआईपी दर्शन व्यवस्था हेतु किये गये निर्माण का भी जायजा लिया। बीकेटीसी मुख्यकार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि मंदिर समिति द्वारा मास्टर प्लान के चलते पूर्व प्रस्तावित आवश्यक ढांचागत निर्माण कार्यों को प्रारम्भ किया गया है ताकि दोनों धामों में कपाट खुलने से पहले सभी आवश्यक कार्य सम्पादित हो सकें।