उत्तराखंड: 50 हजार की लालच में डोला मार्केटिंग इंस्पेक्टर ईमान, विजिलेंस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

उधम सिंह नगर के के बाजपुर मंडी में मार्केटिंग इंस्पेक्टर को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

Share

उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के मामलों ने लगातार सरकार की साख गिराई है, जिस पर लगाम लगाने को लेकर अब सीएम धामी सख्त नजर आ रहे हैं। सीएम धामी अब भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर लगातार कार्रवाई कर रहे है। Mohan Singh Arrest For Bribe इसी कड़ी में उधम सिंह नगर के के बाजपुर मंडी में मार्केटिंग इंस्पेक्टर को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मंडी में तैनात अफसर ने पीड़ित से सरकारी धान की कुटाई, बुलाई, सफाई आदि के एवज में मिलने वाली रकम के प्रति कुंतल के हिसाब से घूस मांगी थी। जिसके बदले 50 हजार रुपए लेते आज विजिलेंस ने पकड़ लिया। विजिलेंस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी बन्नाखेड़ा में राईस मिल है, उनके द्वारा सरकारी धान को लेकर उसका चावल बनाकर सरकार को दिया जाता है।

जिसमें सरकार उनको कुटाई, बुलाई, सफाई आदि के पैसे देती है। केन्द्र में तैनात मोहन सिंह टोलिया विपणन अधिकारी द्वारा उनसे 19.50 रूपये प्रति कुन्तल की दर से घूस मांगी जा रही है। जिसके लिए पीड़ित ने विजिलेंस को कार्रवाई की मांग की। शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर हल्द्वानी ने पहले गोपनीय जांच कीं जिसमें प्रथम दृष्टया सही पाये जाने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया गया। आज टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए विपणन अधिकारी मोहन सिंह टोलिया, निवासी केयर ऑफ कृष्ण कुमार संजय कालोनी मण्डी बाजपुर, जिला ऊधमसिंहनगर को शिकायतकर्ता से पचास हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये कार्यालय वरिष्ठ विपणन अधिकारी, खाद्य विभाग बाजपुर ऊधमसिंहनगर से रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त से पूछताछ जारी है। विजिलेंस के निदेशक डॉ0 वी0 मुरूगेशन द्वारा ट्रैप टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है।