ऋषिकेश: पिछले कुछ दिनों से ऋषिकेश में लगातार हो रही वर्षा की वजह से लोग का जीना दुश्वार हो गया है। गंगा नगर स्थित मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ के घर सहित कई गलियों में कई फीट पानी भरा हुआ है। पानी की निकासी न होने की वजह से लोग स्थानीय प्रशासन और नगर निगम की कार्यशैली को लेकर काफी गुस्से में हैं। ऋषिकेश में पिछले एक सप्ताह से लगातार वर्षा हो रही है। वर्षा की वजह से जहां पूरा ऋषिकेश परेशान है। वहीं बेहद की पाश कालोनी में बना प्रसिद्ध सिंगर नेहा कक्कड़ का घर भी बाढ़ के पानी से अछूता नहीं रहा है। बीते दिनों हुई भारी वर्षा की वजह से नेहा कक्कड़ के घर सहित उनकी पार्किंग में छह से सात फीट पानी भर गया। पार्किंग में खड़ी उनकी गाड़ियां भी पानी में तैरती हुई दिखाई दी।
वहीं नेहा के घर के आस पास गलियों और खाली भूखंडों में भी सात फीट के आस पास पानी भर गया था,स्थानीय निवासी सत्ते सिंह पुंडीर की माने तो पानी का भयावह मंजर देखकर मुम्बई नेहा के परिवार से संपर्क किया गया और उनकी पार्किंग की दीवार को जेसीबी से तोड़ा गया। जिसके बाद पानी की निकासी हो पाई। लेकिन अभी भी नेहा के पार्किंग में पानी जमा हुआ है। वहीं गलियों की बात करें तो गलियों में पानी भरा हुआ है। स्थानीय निवासी कांग्रेस नेता एकांत गोयल ने बताया की गंगा नगर के हनुमंत पुरम सहित लोवर गंगा नगर में वर्षा की वजह से लोग का बुरा हाल है,गलियों में कई फीट पानी भरने की वजह से घरों में पानी भर जाता है। वर्षा के पानी की वजह से लोग का लाखों का नुकसान हो गया है