देहरादून के सहसपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और गौतस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में तस्कर के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। Cow Smuggler Arrested In Dehradun जिसे विकासनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही देहरादून एसएसपी अजय सिंह और एसपी देहात मौके पर पहुंच गए हैं। जिन्होंने अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी ली है। मुठभेड़ में घायल बदमाश सहसपुर का शातिर गौतस्कर है जो पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है। तड़के सुबह सहसपुर क्षेत्र में धर्मावाला चेक पोस्ट पर चेकिंग चल रही थी। पुलिस चेकिंग प्वाइंट पर बाइक सवार को रोकने का इशारा किया गया तो वह भाग गया।
पीछा करने पर तिमली के जंगल में पुलिस टीम पर गौतस्कर ने फायर झोंक दिया। पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में गौतस्कर घायल हो गया। गौतस्कर के पैर में गोली लगी है। पुलिस घायल गौतस्कर को इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल विकासनगर लेकर गई, जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं सूचना सूचना मिलने के बाद एसएसपी और एसपी विकासनगर अस्पताल पहुंचे व घटना के बारे में जानकारी ली गई। एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि मुठभेड़ में घायल बदमाश उस्मान उर्फ कालू सहारनपुर का शातिर गौतस्कर हैं। बदमाश ने पिछले दिनों थाना सेलाकुई में गोवंश की चोरी और सहसपुर क्षेत्र में गौकशी की घटना को अंजाम दिया था।